गुरुवार शाम 6.30 बजे कैप टाउन ने न्यूलैंड्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में भिड़ेगी डिफेंडिंग चैपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ। एक तरफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम जो कि पांच बार इस टाइटल को अपने नाम कर चुकी है दूसरी तरफ है भारतीय टीम जो अब तक एक भी टाइटल अपने नाम करने में नाकामयाब रहीं है।
भारतीय टीम सतर्कता के साथ दमदार प्रदर्शन दिखा कर फाइनल में पहुंचने की हर कोशिश करेगी लेकिन मैच के पहले भारतीय महिला टीम के दो खिलाडियों को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और आल राउंडर पूजा वस्त्राकर दोनों बीमार पड़ गए थे और उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।