क्या IPL 2023 के कारण दूर रह गई ICC Mace?

बुधवार, 14 जून 2023 (15:39 IST)
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से खिताब गंवा बैठा। IPL आईपीएल के सिर्फ 8 दिनों के बाद हुए इस आईसीसी फाइनल में भारत के खिलाड़ी थके हुए नजर आए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तरोताजा नजर आए।

IPL में जमकर खेले भारतीय ऑस्ट्रेलिया के खेले सिर्फ 2

आईपीएल 2023 में 10 टीमों में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर हिस्सा लिया। अंतिम समय तक टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी यह ही कोशिश की लेकिन उनके सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया। प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई इंडियन्स के लिए कैमरून ग्रीन थे जो क्वालिफायर  2 तक पहुंची। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर की टीम आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम थी।

वहीं भारतीय टीम की ओर से  सिर्फ 1 खिलाड़ी है जिसने आईपीएल ना खेल टेस्ट क्रिकेट में ध्यान दिया था। वह हैं चेतेश्वर पुजारा उन्होंने काउंटी में ससेक्स की कप्तानी की थी। हालांकि उनसे जितनी उम्मीदें थी वह भी पानी में बह गई क्योंकि वह पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बना पाए।भारत की पहली पारी में उन्होंने Cameron Green की गेंद छोड़ी और वे बोल्ड हो बैठे। वे इस पारी में 25 गेंदों में केवल 14 ही बना पाए। दूसरी पारी में भी उन्होंने ऐसा शॉट खेला जो वे नहीं खेलते नहीं दिखाई देते हैं। उन्होंने Pat Cummins की बॉल पर अपर कट खेलना चाहा और उन्होंने आसानी से 27 रन बनाकर अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया के झोले में डाल दिया।एक बार अर्धशतक बनाना तो दूर दोनों पारियों में मिलाकर वह अर्धशतक नहीं बना पाए। ऐसा ही प्रदर्शन उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में था।

वहीं गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केएस भरत यूं तो आईपीएल का हिस्सा थे लेकिन एक भी बार कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनको नहीं आजमाया। बल्ले से उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा। केएस भरत की बात करें तो पहली पारी में वह सिर्फ 4 रन बनाकर बौलेंड की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए केएस भरत के पास कुछ अलग करने का मौका था लेकिन वह सिर्फ 24 रनों पर एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल बैठे और नेथन लॉयन को कैच दे बैठे।

गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग में दिखी थकावट

थकावट पर रोहित शर्मा ने हाल ही में बयान दिया था कि तेज गेंदबाजों को 8 दिनों के भीतर उतना आराम नहीं मिला और इस मैच के लिए उनको 20 से 25 दिन का समय चाहिए था जो नहीं मिला।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीन दिन तो थकावट नहीं पता चली लेकिन चौथे दिन पर स्लिप में खड़े फील्डर्स गेंद रोकने का प्रयास भी नहीं कर रहे थे। एलेक्स कैरी की 1 गेंद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच से चली गई लेकिन किसी ने डाइव नहीं लगाई।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने इस ही दिन शुभमन गिल का शानदार कैच पकड़ा। हालांकि इस पर खासा विवाद हुआ लेकिन यह शानदार प्रयास था। मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जो पहला और बड़ा विकेट मिला वह भी स्टीव स्मिथ के शानदार डाइव की बदौलत मिला जिससे विराट कोहली अर्धशतक नहीं बना पाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी