WTC Final पर खतरा, ICC ने ओवल में तैयार कीं दो पिचें

बुधवार, 7 जून 2023 (14:41 IST)
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप 2 टीमें India और Australia बुधवार यानी आज लंदन के ओवल (Oval) ग्राउंड में WTC Final के लिए एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। यह मैच 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। अगर 5 दिनों में बारिश या किसी अन्य कारण से मैच में बाधा आती है तो उसके लिए 12 जून Reserved Day के रूप में रखा गया है।
 
मैच से पहले ओवल की पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मैच के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2 पिचें तैयार की हैं। दरअसल, लंदन में इन दिनों तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। ICC ने यह फैसला WTC फाइनल के दौरान पिच और मैदान को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले तेल प्रदर्शनकारियों की चेतावनी के बाद लिया है।
 
इस खतरे को ध्यान में रखते हुए ओवल की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। आईसीसी के सूत्र के अनुसार आईसीसी ने वैकल्पिक पिच बनाने के लिए प्लेइंग कंडीशन रूल के सेक्शन 6.4 में भी बदलाव किया है। 
अगर पिच को कोई नुकसान होता है तो पहले उसका आकलन किया जाएगा कि बाकी का मैच उस पिच पर खेला जा सकता है या नहीं? यदि हां, तो मैच जारी रहेगा और यदि नहीं तो फैसला किया जाएगा कि मैच दूसरी पिच पर खेला जाएगा या नहीं?
 
दोनों टीमों के कप्तानों को इस बात की जानकारी दे दी गई है। यदि वे पिच खराब होने के बाद खेलने के लिए राजी हो जाते हैं तो खेल जारी रहेगा अन्यथा इसे रद्द किया जा सकता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी