WTC Final 2025 में जगह बनाने के लिए भारत को भिड़ना होगा इन 6 टीमों से

गुरुवार, 15 जून 2023 (12:22 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम 2023- 25 आईसीसी World Test Championship विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी और अगले दो साल में Australia आस्ट्रेलिया तथा England इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलायें भी खेलनी है। 

भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट डोमिनिका (12 से 16 जुलाई) और त्रिनिदाद (20 से 24 जुलाई ) में खेलेगी। भारत पिछले दो चक्र में WTC Final डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा लेकिन न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से हार गया।

अगला चक्र इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच एशेज श्रृंखला के साथ शुरू होगा जिसमें शुक्रवार को पहला टेस्ट खेला जायेगा।वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी।

इसके बाद जनवरी फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करेगा। फिर बांग्लादेश से सितंबर अक्टूबर 2024 में अपनी सरजमीं पर खेलना है। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आयेगी।

भारतीय टीम नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला खेलेगी जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होगा।

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा ,‘‘ इस टेस्ट चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी उच्च है जिससे दर्शकों की भी रूचि बढी है । ओवल पर फाइनल में जुटी भीड़ इसकी बानगी है।’’नौ टीमों के डब्ल्यूटीसी में हर टीम तीन श्रृंखला अपनी धरती पर और तीन बाहर खेलेगी।

A new cycle begins

The #Ashes kick-starts #WTC25!

More https://t.co/GPOgmW9NRs pic.twitter.com/Pv6d9emTbp

— ICC (@ICC) June 15, 2023

लगातार 2 बार उपविजेता रहा है भारत

साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी हालांकि खिताबी मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड से 8 विकेटों से हार मिली थी। साल 2023 में टीम इंडिया एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर गई लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे 209 रनों से हराया। ऐसे में भारत के लिए अगली बार फाइनल में जगह बनाने के लिए इंडीज को हराना और फिर घरेलू धरती पर ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना खासा जरूरी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी