WTC Final में ही नहीं पैट कमिंस ने रोहित को बयानबाजी में भी किया LBW, Best of Three Final पर की बोलती बंद

सोमवार, 12 जून 2023 (13:14 IST)
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा ने बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स की पैरवी की। भारत को आस्ट्रेलिया ने ओवल पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 209 रन से हराया। भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है। दो साल पहले इंग्लैंड में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था।

तत्कालीन कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने भी बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स की वकालत की थी।रोहित ने कहा ,‘‘ मैं भी बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के पक्ष में हूं लेकिन क्या उसके लिये समय है। इस तरह के बड़े मैच में दोनों टीमों को उचित मौके मिलने चाहिये। तीन मैचों की श्रृंखला बेहतर होगी लेकिन उसके लिये विंडो तलाशनी होगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मैं ऐसा चाहूंगा। दो साल की मेहनत के बाद आपको बस एक ही मौका मिलता है। टेस्ट क्रिकेट की लय अचानक हासिल नहीं की जा सकती। अगले चक्र में अगर संभव हो तो बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स ही होना चाहिये।’’वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा ,‘‘ मैं इस प्रारूप से खुश हूं। आप 50 मैच की श्रृंखला खेल लीजिये लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के लिये एक ही रेस दौड़नी होती है। यही खेल है।’’

One-off match to decide the Test champs?

'That's sport' says Pat Cummins

 https://t.co/yQY1lwMnZI pic.twitter.com/eC5AE2n3BA

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 12, 2023
इस पर ऑस्ट्रेलिया के विजेता कप्तान पैट कमिंस जिन्होंने पहली पारी में रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया था उन्होंने कहा कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीत चुके हैं और अब फर्क नहीं पड़ता कि 1 ही फाइनल हो या फिर 16 सीरीज हो।

हालांकि उन्होंने ओलंपिक का उदाहरण देकर रोहित शर्मा की बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि खेलों के  महाकुंभ ओलंपिक में भी एक एथलीट को सिर्फ कुछ समय का वक्त मिलता है पदक जीतने के लिए। रोहित शर्मा ने भले ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी हो लेकिन पूरे मैच में कप्तान पैट कमिंस उन पर भारी रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी