WTC Final में सोता ही रह गया टेस्ट क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज, नहीं लगा पाया एक भी अर्धशतक

शनिवार, 10 जून 2023 (17:41 IST)
लंदन के ओवल मैदान में Australia और India के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के शतकों की मदद से 469 रन बनाए। भारत अपनी पारी में केवल 296 ही बना पाया। आज, यानी कि शनिवार को, मैच का तीसरा दिन है और लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया 374 रनों की बढ़त से भारतीय टीम से आगे है लेकिन ग़ौरतलब है कि ICC Test Ranking में नंबर 1 बल्लेबाज, Marnus Labuschagne ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में 50 रनों का आंकड़ा भी पार न कर सके।

पहली पारी में उन्होंने 62 गेंदों में 26 रन बनाए थे। वे क्रीज पर इतने वक़्त रहने के बाद खतरनाक दिखाई दे रहे थे लेकिन लंच के बाद पहली बॉल पर ही मोहम्मद शमी ने उन्हें पवैलियन की और लौटाया।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब डेविड वॉर्नर आउट हुए तो  Marnus Labuschagne  एक छोटी झपकी ले रहे थे, वे अपनी आंखों को बंद कर आराम दे रहे थे। उनकी आँखें तब खुली जब वार्नर 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनका सोते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

Shortest Nap
In case u missed it
Wake up call for Marnus Labuschagne
Copied - @Bhavlivelife@AshleyMolly123 @AnandDesai92027 @Aash_prajapati @Hardy10001000 pic.twitter.com/KaijLtWBvU

— thakurabhi (@thakurabhi345) June 10, 2023

Mohammed Siraj gatecrashes Marnus Labuschagne's sleep

: Disney + Hotstar pic.twitter.com/Gh2Tni9qIn

— CricTracker (@Cricketracker) June 9, 2023

Marnus Labuschagne said, "I was just resting my eyes between balls and just relaxing, you can't watch the game all the time. I didn't have too many rests there when Siraj banged that first one in". (To SEN). pic.twitter.com/w5Qgsp7UTH

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2023
Marnus Labuschagne दूसरी पारी में भी ज़्यादा रन स्कोर करने में विफल रहे। 126 गेंदों में 41 रन बनाकर वे उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए। ऐसे में उनकी टीम तो इंडिया से काफी आगे दिखाई दे रही है लेकिन यहाँ उनके समर्थकों को उनसे टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज जैसी बल्लेबाजी नहीं दिखाई दी।हालांकि जो वक्त उन्होंने क्रीज पर गुजारा वह खासा बहूमूल्य रहा लेकिन खुद उनके स्तर के मुताबिक वह निराश होंगे कि वह दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

गौरतलब है कि मार्नस लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और यह टेस्ट शुरु होने से पहले भारतीय गेंदबाज उनको स्टीव स्मिथ जितना महत्वपूर्ण विकेट मान रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी