Black Friday 2024 : क्या है ब्लैक फ्राइडे और शॉपिंग साइट्स पर मिल रहे डिस्काउंट का एक-दूसरे से कनेक्शन?

WD Feature Desk

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (08:30 IST)
Black Friday 2024
Why is Black Friday Celebrated : ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) एक ऐसी तारीख है जो हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार के बाद आने वाले शुक्रवार को मनाई जाती है। यह दिन अमेरिका में प्रमुख खरीदारी दिन के रूप में प्रसिद्ध है, और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। इस वर्ष, ये दिन 29 नवंबर को मनाया जा रहा है। तो आइए, जानते हैं कि ब्लैक फ्राइडे क्यों मनाया जाता है, इसका इतिहास क्या है, और इस दिन को मनाने के पीछे का कारण क्या है।
 
ब्लैक फ्राइडे का इतिहास 
ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत अमेरिका में 1950s के दशक में हुई थी। उस समय, अमेरिकी व्यापारियों ने क्रिसमस की खरीदारी सीजन की शुरुआत को लेकर एक दिन विशेष रूप से निर्धारित किया था, ताकि लोग छुट्टियों के लिए शॉपिंग करने आएं। इस दिन का नाम "ब्लैक फ्राइडे" तब पड़ा जब दुकानदारों ने देखा कि इस दिन के बाद उनके कारोबार की आमदनी बढ़ती जा रही थी और उनका खाता लाल (Red) से बदलकर काले (Black) रंग में आ जाता था। यहां लाल और काला रंग व्यापार के नुकसान और मुनाफे का प्रतीक थे। कहने का मतलब लोग इतनी शॉपिंग करते थे कि ब्लैक मनी जितना पैसा, दूकानदार कमा लेते थे। 
 
ब्लैक फ्राइडे के दौरान दुकानदार अपने माल पर भारी छूट देते हैं, जिससे ग्राहक भारी संख्या में खरीदारी करते हैं। इससे दुकानदारों का व्यापार बहुत बढ़ जाता है, और उनका खाता काले रंग में बदल जाता है, जो मुनाफे को दर्शाता है। 
 
ब्लैक फ्राइडे के कुछ दिलचस्प पहलू
1. ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत :
ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत अमेरिका से हुई, लेकिन अब यह दिन दुनिया के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाने लगा है। जैसे-जैसे,  ई-कॉमर्स का विस्तार हुआ है, ब्लैक फ्राइडे के ऑनलाइन सेल्स ने भी तेजी से बढ़ोतरी की है। भारत जैसे देशों में भी कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स इस दिन विशेष छूट और ऑफर्स देते हैं, जिससे ग्राहक इस दिन का फायदा उठा सकते हैं। इस दिन की खरीदारी का महत्व न केवल अमेरिका में, बल्कि विश्वभर में बढ़ता जा रहा है।
 
2. ऑनलाइन शॉपिंग का बूम :
ब्लैक फ्राइडे अब केवल स्टोर शॉपिंग तक सीमित नहीं रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart, और Myntra इस दिन पर बड़ी छूट और ऑफर्स देते हैं, जिससे घर बैठे ग्राहक भी खरीदारी कर सकते हैं।
 
3. कोविड-19 और ब्लैक फ्राइडे :
कोविड-19 महामारी के कारण, ब्लैक फ्राइडे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ा है। अब कई लोग घर से बाहर निकले बिना ही अपनी जरूरत की चीजें खरीद लेते हैं।
 
4. क्रिसमस की खरीदारी के लिए शुरुआत : 
ब्लैक फ्राइडे क्रिसमस की खरीदारी सीजन का शुभारंभ माना जाता है। इस दिन के बाद, लोग उपहारों, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े आदि की खरीदारी शुरू करते हैं।
 
5. ग्राहकों के लिए एक अवसर :
ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरीन मौका होता है सस्ते दामों में अपने पसंदीदा उत्पादों को खरीदने का। यहां तक कि कई ग्राहक इस दिन का इंतजार करते हैं, ताकि वे अपने मनपसंद सामान को सबसे अच्छे दामों में खरीद सकें। 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

ALSO READ: Constitution Day 2024: 26 नवंबर, राष्ट्रीय संविधान दिवस से जुड़े 10 रोचक तथ्य

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी