World Kidney Day 2024: विश्व किडनी दिवस हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिन 14 मार्च को मनाया जा रहा है। किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे शरीर में में स्थित हानिकारक अपशिष्ट उत्पादों और विषैले कचरे को बाहर निकालना और शरीर में पानी, तरल पदार्थ, खनिजों का नियमन करना है। यानी किडनी पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स के उचित संतुलन को बनाए रखने में मदद करती हैं। किडनी के खराब होने या फेल होने के 3 प्रमुख लक्षण हैं।
अन्य लक्षण को भी न करें नजर अंदाज:-
1. चेहरे पर सूजन आना, खासकर पैर, टखने, कलाई, या आपकी आंखों के आसपास है।
2. बार बार जी मिचलाना या उल्टी होने जैसा होना। सांस लेने में दिक्कत।
3. ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ जाना।
5. रूखी और खुजलीदार त्वचा हो जाना।
6. भूख में लगातार कमी होना।
7. पीठ, बाजू या कमर में दर्द बना रहना।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।