* बांस का इस्तेमाल खासतौर पर बांस का अचार तथा खेत में वृक्षों पर मचान, डलिया, टोकरी, कागज, बांस के डंडे या लट्ठ, छतरी, चटाई, बल्ली, सीढ़ी, खिलौने, अगरबत्ती, झोपड़ी, नाव, चारपाई, सीढ़ी, मंडप, फर्नीचर में सोफा, कुर्सी, अलमारी, कृषि यंत्र, अर्थी आदि जरूरत की वस्तुएं बनाने में किया जाता हैं तथा इन सभी में बांस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।