15th August 76th independence day 2023 : भारत के स्वतंत्रता सेनानी: इस बार भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नेतृत्व में भयानक विद्रोह, लड़ाइयां तथा आंदोलन हुए हैं इस में सैंकड़ों शहीद गुमनामी के अंधेरे में खो गए। एक अनुमान के मुतामिक 13,500 लोग शहीद हुए थे। यहां प्रस्तुति है भारत के महान सूपत जो 1857 से लेकर 947 के बीच हो गए शहीद।