साठ के दशक में सेना में रह चुके जसवंत सिंह राजस्थान से हैं और भाजपा के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं। मेयो कॉलेज और एनडीए में पढ़ चुके जसवंत तीन जनवरी 1938 को पैदा हुए थे।
वर्तमान में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष जसवंत सिंह भाजपा के नेतृत्व में बनने वाली सरकारों में वित्त मंत्री, रक्षा और विदेश मंत्री रह चुके हैं। वे भाजपा के ऐसे प्रभावशाली नेता हैं जिनकी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नहीं रही है।
इस बार के चुनावों में वे पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग संसदीय सीट से प्रत्याशी हैं। हालाँकि इस सीट के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी दावा शेरपा का नाम घोषित कर दिया गया था लेकिन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा से लंबे विचार विमर्श के बाद भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया।