Dry food for travel or Picnic : यदि आप किसी लंबे टूर पर जा रहे हैं तो आपको कई तरह की सावधानियां रखने के साथ ही साथ में हेल्थ किट, पोर्टेबल चार्जर, फेस कवर, ग्लव्स, सनस्क्रीन, सनग्लास एण्ड हैट, स्मार्ट वॉच, रिचार्जेबल टॉर्च, पानी की बोतल आदि रखने के साथ ही कुछ ऐसे फूड आइटम भी रखना चाहिए जिसका उपयोग आप तब कर सकते हैं जबकि आप किसी पहाड़ पर, ट्रेन में या बस में सफर में हैं। या तब जबकि आपको दूर तक कहीं भी रेस्टोरेंट नज़र न आए। आओ जानते हैं ऐसे ही 10 फूड जो कभी खराब नहीं होते हैं।
4. नमक और शक्कर : यह अपके लिए जीवन रक्षक घोल का काम करेंगे।
5. ड्राय फूड : आप अपने साथ काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, मूंगफली के दाने और खारिक भी रखें। यह बहुत एनर्जेटिक फूड होते हैं।
7. फ्रूट केक : आप चाहें तो इसे भी रख सकते हैं।
8. प्याज और लहसुन : लहसुन खाते रहने से खून का रोटेशन सही रहता है और प्याज को उपयोग हम कई तरह से कर सकते हैं।
10. सेव परमल : यह भी एनर्जी बढ़ाने में लाभकारी मुरमुरे का सेवन शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में सहायक हो सकता है। यह मिनरल्स और विटामिन से भरपूर रहते हैं। खास बाद यह कि यह स्वाद में बहुत अच्छे रखते हैं। सफर के दौरान अक्सर लोग इसका उपयोग करते हैं। इसमें चना, नमक, प्याज और नींबू का प्रयोग करके स्वाद बढ़ाया जा सकता है।