गर्मी से राहत पाने के लिए परिवार के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान तो ये जगहें हैं बेहतरीन

hill station

मई का महीना आते ही हर किसी का मन गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी जगह देखने लगते हैं। कई लोगों के सवाल होते हैं, भारत में गर्मियों में कहां घूमने जाएं या फिर बेस्ट जगह कौन सी हैं। तो चलिए आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देते हैं, आखिर देश में समर्स के लिए अच्छी जगह कहां हैं।
ALSO READ: सफर में खाने के लिए ले जाएं ये 5 चीज़ें, नहीं होंगी खराब
 
गर्मियों में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है?
गर्मियों में घूमने के लिए वैसे तो कई जगह हैं, लेकिन आप ठंडी जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जैसे मनाली, शिमला, नैनीताल, औली, लद्दाख, कश्मीर, दार्जलिंग, गंगटोक, ऊटी, गुलमर्ग, मसूरी आदि हैं।

जून में सबसे ठंडी जगह कौन सी है?
जून में सबसे ठंडी जगह घूमने के हिसाब से सिक्किम, लद्दाख, गंगटोक, गुलमर्ग, कश्मीर जैसी जगह बेहतरीन विकल्प हैं, जो आपको गर्मी में सर्दी का अहसास देंगी।

भारत में गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह कहां हैं?
गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह देख रहे हैं, तो ऋषिकेश, एलेप्पी, जयपुर, उदयपुर, दार्जिलिंग, पांडिचेरी, कसोल, गोवा, पुष्कर, नैनीताल, जैसलमेर, ऊटी, मैक्लोडगंज, गोकर्ण, लोनावाला, कोडाइकनाल कुछ ऐसी जगह हैं, जो सस्ती होने का साथ बहुत खूबसूरत हैं।

सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगह कौन सी हैं?
सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में अपनी दिल्ली आती है, फिर आगरा, जयपुर, दार्जिलिंग, कश्मीर, गोवा, लेह/लद्दाख जैसी जगहों पर सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाते हैं।

दिल्ली से एक दिन के लिए कहां घूमने जाएं?
दिल्ली से एक दिन में असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यरण, सुरजकुंड, अलवर, भानगढ़, मुरथल, दमदमा झील, आगरा-ताजमहल, मथुरा, वृन्दावन, नीमराना फोर्ट आप एक दिन में घूम सकते हैं।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी