चिलचिलाती गर्मी का मौसम जा चुका है। भारत के लगभग सभी हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है और मौसम सुहाना हो गया है। अगर आप भी इस मौसम में घूमने का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो IRCTC का यह खास पैकेज सिर्फ आपके लिए है। IRCTC के इस पैकेज में टूरिस्ट्स को हैदराबाद के साथ श्रीशैलम और रामोजी फिल्म सिटी घूमने का मौका मिलेगा। आप को आना-जाना, खाना-पीना और रहना सबकुछ मिलेगा। इसके लिए आपको एक्स्ट्रा एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा। आइए जानते हैं RCTC के इस खास पैकेज के बारे में।ALSO READ: IRCTC लाया है श्रीलंका घूमने के लिए स्पेशल पैकेज। आप भी कहेंगे, इतना शानदार है, पैकेज घूमना तो बनता है!
हैदराबाद का है यह खास पैकेज
आईआरसीटीसी की तरफ से इस खास पैकेज में टूरिस्ट्स हैदराबाद के साथ श्रीशैलम और रामोजी फिल्म सिटी घूम सकेंगे। ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी, जिसके बाद रामोजी फिल्म सिटी घुमाई जाएगी। रामोजी फिल्म सिटी के बाद टूरिस्ट्स श्रीशैलम जाएंग और ट्रिप हैदराबाद में ही खत्म हो जाएगा।
ट्रेन से कराई जाएगी ट्रिप
जानकारी के मुताबिक, IRCTC यह ट्रिप ट्रेन और बस से पूरी कराएगा। 22 अगस्त 2024 को टूरिस्ट्स को राजकोट रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन मिलेगी, जो सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी और 23 अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे हैदराबाद पहुंचा देगी। इस ट्रेन में आप राजकोट के अलावा वांकानेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नाडियाड जंक्शन, आणंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, अंकलेश्वर जंक्शन, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण जंक्शन, लोनावला, पुणे जंक्शन और दौंड जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी बैठ सकते हैं।
कब से कब तक रहेगा ट्रिप?
5 रात और 6 दिन के इस ट्रिप की शुरुआत 22 अगस्त को राजकोट स्टेशन से होगी। आखिर में सभी टूरिस्ट्स को राजकोट स्टेशन पर ही ड्रॉप किया जाएगा। अगर कोई टूरिस्ट रास्ते में आने वाले ट्रेन के स्टॉपेज पर उतरना चाहता है तो यह भी ऑप्शन मौजूद रहेगा। यह ट्रेन 27 अगस्त को दोपहर 3:10 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 28 अगस्त को शाम 5:50 बजे राजकोट पहुंच जाएगी।
कितना है पैकेज का किराया?
ट्रेन का पूरा सफर थर्ड एसी के कोच में कराया जाएगा। प्रति व्यक्ति किराया 34900 रुपये होगा। वहीं, डबल शेयरिंग के लिए किराया 28500 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 28300 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा। अगर आपके साथ कोई बच्चा टूर पर जा रहा है और आपको उसके लिए बेड की जरूरत है तो 25400 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। गौर करने वाली बात यह है कि पैकेज में ट्रेन-बस के किराए के साथ-साथ खाना-पीना, रहना और इंश्योरेंस सब कुछ शामिल है।