सामग्री :
एक बड़ा बैंगन, बेसन 1 कप, 1/2 कप चावल का आटा, कुछेक खड़ी लाल मिर्च, 1/4 टी स्पून अजवाइन, 1 चुटकी हींग, थोड़ी-सी लहसुन, 1 चम्मच नींबू का रस, 1/4 टी स्पून, हल्दी, तलने के लिए तेल, नमक स्वादानुसार।
विधि :
सबसे पहले बैंगन को अच्छी तरह धोकर गोल-गोल स्लाइसों में काट लें। अब बेसन में चावल का आटा, हींग, नमक, अजवाइन डालकर पकौड़े का घोल तैयार करें। तत्पश्चात खड़ी लाल मिर्च, लहसुन, नमक, नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को घोल में अच्छी तरह मिला लें।