सामग्री :
2 कटोरी गेहूं का आटा (मोटा), 1 1/2 (डेढ़) कटोरी पिसी शकर, पाव कटोरी काजू, बादाम की कतरन, थोड़ी-सी मिश्री व इलायची का पावडर, तलने के लिए शुद्ध घी, कुछेक केसर के लच्छे।
* फिर उसमें पिसी शकर, काजू-बादाम की कतरन, केसर के लच्छे, इलायची मिश्री का पावडर डालें और सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
* अब पूरा मिश्रण एकसार करके अपनी पसंद के आकार में मोदक बनाएं।
* अब घर में बनाएं गए राजस्थानी शाही चूरमा मोदक से श्रीगणेश को भोग लगाएं और उनसे आशीष लें।