अंतिम शाही स्नान में बारिश का खतरा

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (18:26 IST)
FILE
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ के तीसरे और अंतिम शाही स्नान बसंत पंचमी पर 15 फरवरी को मेला क्षेत्र मे बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के उप निदेशक डॉ. ओपी सिंह बताया कि गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम और उसके आसपास के क्षेत्रों में 15 से 17 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है। बारिश तेज होने का अनुमान है।

बारिश के बाद तीन दिनों तक मौसम ठंडा रहने और कोहरा पड़ने का अनुमान है। इससे पहले गत चार से छह फरवरी तक मेला क्षेत्र में हुई बारिश के कारण श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हुई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें