कुंभ मेला : बाबा रामदेव को बहुत चाहते थे उनके गुरु शंकरदेव

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013 (16:26 IST)
FILE
उदासीन बड़ा अखाड़े के महंत महेश्वर दास ने शुक्रवार को कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव पर उनके गुरु शंकरदेव की गुमशुदगी के बारे में उठ रहे सवाल व्यथित करने वाले हैं, क्योंकि शंकरदेव रामदेव को बहुत चाहते थे।

महंत महेश्वरदास ने कहा कि रामदेव उनके बचपन के सखा हैं। हम अपने अखाड़े के कोठारीजी महंत राजेन्द्र दास के साथ ही रामदेव के गुरु शंकर देव के आश्रम जाया करते थे।

उन्होंने कहा कि आज रामदेव के गुरु की गुमशुदगी को लेकर रामदेव पर जो सवाल किए जा रहे हैं वे दिल को दुखाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गुरु शंकरदेव रामदेव को बहुत प्यार और दुलार करते थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें