Swami shraddhanand balidan diwas: 23 दिसम्बर को स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस मनाया जाता है। मारे कई संत थे जिन्होंने सामाजिक उत्थान और आंदोलन के साथ ही धर्म और देश के लिए अपनी जान दे दी। उन्हीं में से एक नाम है स्वामी श्रद्धानंद। कौन थे स्वामी श्रद्धानंद और क्या था उनका देश और धर्म के प्रति योगदान? आओ जानते हैं संक्षिप्त में।