इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में पुलिस के एक उपनिरीक्षक को मंगलवार को चौराहे पर सरेआम पीटने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोपों में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद स्थानीय लोग शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।
घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति दोहरे का कॉलर पकड़कर जब उनके साथ मारपीट कर रहा था, तब यातायात पुलिस के 2 आरक्षकों ने बीचबचाव का प्रयास किया, लेकिन वे उपनिरीक्षक को इस शख्स की पकड़ से तुरंत छुड़ा नहीं पाए।(भाषा)