उन्होंने बताया, मुलाकात के बाद रवि ठाकुर और ममता के बीच नाजायज रिश्ते बन गए थे। इन रिश्तों की जानकारी ममता के पति नितिन पवार को मिली, जिससे पति-पत्नी के बीच आए दिन क्लेश होता रहता था। ठाकुर निजी वीडियो के बूते ममता को नाजायज रिश्ते बरकरार रखने पर मजबूर कर रहा था और इससे तंग आकर पति-पत्नी ने होटल मालिक को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साजिश के तहत ममता ने रवि ठाकुर को सरिता के घर मिलने बुलाया। उन्होंने आरोपों के हवाले से बताया कि ममता और उसके पति ने पहले सरिता की धारदार हथियारों से हत्या की और जब रवि ठाकुर सरिता के घर पहुंचा, तो उसे भी मौत के घाट के उतार दिया गया।