लूट की पूरी घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के कलेक्टर ऑफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट की है। यहां मसाला व्यापारी दिलीप केलवानी, उनके पिता और भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान यहां नकाब पहनकर 3 बदमाश घुसे तथा पिस्टल और कट्टे के साथ उन्होंने व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक कस्टमर को व्यापारी रुपए दे रहा था, वह भी बदमाशों ने छीन लिए।
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि लूट की वारदात की सूचना पर मौके पर तमाम पुलिस के अफसर पहुंचे। यहां फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीमों को बदमाशों की तलाश भेजा। रात में क्राइम ब्रांच को भी आरोपियों को पकड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है। इस लूट की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है।