कैरेक्टर पर कमेंट पड़ा भारी, 4 लड़कियों ने 1 लड़की को बुरी तरह से पीटा, वीडियो वायरल

मंगलवार, 14 जून 2022 (23:11 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चरित्र को लेकर की गई टिप्पणी के चलते 4 लड़कियों ने मिलकर 1 लड़की की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसमें आरोपी लड़कियां पीड़िता की लाठी-डंडों से मारपीट करती देखी जा रही हैं।
 
द्वारकापुरी थाने के प्रभारी सतीश द्विवेदी ने आज मंगलवार को बताया कि पीड़ित लड़की द्वारा इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस ने इन चारों लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन लड़कियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है तथा चरित्र को लेकर टिप्पणी की गई थी जिसके चलते यह घटना घटित हुई। मामले की जांच की जा रही है।
 
उधर इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसमें चारों लड़कियां मिलकर पीड़िता की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट करती देखी जा रहा रही हैं। द्विवेदी ने बताया कि यह घटना 11 जून की है जिसका वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी