पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील की मौत, रिश्तेदारों में गम और गुस्सा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (10:51 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मरने वाले पर्यटकों में शामिल सुशील नथानियल (58) के स्थानीय रिश्तेदारों ने इस घटना को लेकर गम और गुस्सा जाहिर करते हुए बुधवार को सरकार से मांग की कि हमलावरों का खात्मा किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि नथानियल इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर आलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे।ALSO READ: पहलगाम हमले से गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर भी हुए दुखी, जताई शोक संवेदना
 
नथानियल की ममेरी बहन इंदु डावर ने बताया कि मेरा ममेरा भाई सुशील अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गया था। हम चाहते हैं कि हमें न्याय मिले और हत्यारे आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि बताया कि नथानियल ईसाई समुदाय के थे और मौके पर मौजूद उनके परिजनों के मुताबिक आतंकवादियों ने उनसे उनकी धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें गोली मारी।
 
डावर ने बताया कि आतंकी हमले में नथानियल की बेटी आकांक्षा (35) के पैर में गोली लगी और उसका जम्मू-कश्मीर में इलाज चल रहा है। आतंकी हमले के दौरान नथानियल के साथ उनकी पत्नी जेनिफर (54) और उनका बेटा ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) भी था। उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान मां-बेटे सुरक्षित बच गए, लेकिन वे बुरी तरह सदमे में हैं।ALSO READ: Pahalgam : सऊदी अरब दौरा छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी, क्या पुलवामा की तरह लेंगे पहलगाम का बदला
 
नथानियल की एक अन्य रिश्तेदार जेमा विकास ने बताया कि आतंकी हमले में मारे गए 58 वर्षीय एलआईसी अधिकारी ईस्टर के त्योहार के मौके पर अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। इससे दु:खद और कुछ नहीं है कि त्योहार के मौके पर घूमने-फिरने गए पर्यटकों की खुशियां, मातम में बदल जाएं। हम चाहते हैं कि सरकार आतंकियों को फौरन ढूंढकर उनका खात्मा करे। इस बीच इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह नथानियल के शोक-संतप्त रिश्तेदारों के पास पहुंचे और राज्य सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नथानियल के शोक-संतप्त परिवार के बारे में पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। राज्य सरकार जम्मू-कश्मीर के प्रशासन के सतत संपर्क में है। उन्होंने बताया कि नथानियल का शव श्रीनगर से हवाई मार्ग के जरिये इंदौर लाया जाएगा और आतंकी हमले में घायल उनकी बेटी का पूरा इलाज कराया जाएगा।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप का भारत को समर्थन, जानिए क्या कहा?
 
सीएम मोहन यादव ने की निंदा : मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायराना और अमानवीय कृत्य है। इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी