इंदौर में 5 साल की बच्ची के सामने महिला की हत्या, बिलखती रही मासूम, मदद के लिए कोई नहीं आया

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (09:09 IST)
इंदौर। इंदौर के लसूड़ि‍या थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानशिला में गुरुवार शाम को कथित प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर एक युवती की हत्या कर दी गई। 26 वर्षीय मृतका युवती का नाम प्रिया अग्रवाल बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर एसपी आशुतोष बागड़ी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ALSO READ: रिश्ते का खून, UP के हरदोई में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या
इस दु:खद कांड का अफसोसजनक पहलू यह है कि जब इस हत्याकांड को अंजाम दिया जा रहा था, तब 5 साल की मासूम बच्ची बिलखती रही और लोग तमाशबीन बने रहे तथा मदद को कोई भी आगे नहीं आया।
 
पुलिस को संदेह है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का हो सकता है। इस जघन्य कांड को 3 लोगों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय 5 साल की बच्ची भी युवती के साथ थी। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर सौरभ गोत्रे नामक लड़के की तलाश कर रही है। पुलिस को जांच के बाद आरोपियों के नाम पता चले हैं। ऐसा भी पता चला है कि मृतका की आरोपियों से पहले से पहचान थी तथा उन्होंने ही युवती को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया था। युवती के पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी