पुलिस को संदेह है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का हो सकता है। इस जघन्य कांड को 3 लोगों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय 5 साल की बच्ची भी युवती के साथ थी। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर सौरभ गोत्रे नामक लड़के की तलाश कर रही है। पुलिस को जांच के बाद आरोपियों के नाम पता चले हैं। ऐसा भी पता चला है कि मृतका की आरोपियों से पहले से पहचान थी तथा उन्होंने ही युवती को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया था। युवती के पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं।