मध्य प्रदेश : इंदौर के पटाखा कारखाना विस्फोट में झुलसे एक और मजदूर की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 21 अप्रैल 2024 (18:11 IST)
Another worker injured in Indore firecracker factory explosion dies : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक पटाखा कारखाने में 5 दिन पहले हुए विस्फोट में बुरी तरह झुलसे 29 वर्षीय मजदूर की एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे एक मजदूर की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य मजदूर की हालत इलाज के दौरान नाजुक बनी हुई है।
ALSO READ: UP के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में धमाके से हड़कंप, 7 लोगों की मौत, कई घायल
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, इसके साथ ही इस घटना में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर दो हो गई। चोइथराम हॉस्पिटल के उप निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. अमित भट्ट ने बताया कि पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में करीब 80 प्रतिशत झुलसे उमेश चौहान (29) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ALSO READ: Harda Blast Case : हरदा में पटाखा विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई
उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाना विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर रोहित परमानंद (20) की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य मजदूर अर्जुन राठौर (27) की हालत इलाज के दौरान नाजुक बनी हुई है। इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंगली इलाके में एक खेत में चलाए जा रहे कारखाने में 16 अप्रैल को रस्सी बम बनाए जाने के दौरान विस्फोट हुआ था।
ALSO READ: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में झुलसे मजदूर की मौत
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया था कि इस कारखाने में एक बार में केवल 15 किलोग्राम बारूद जमा कर रखने की मंजूरी दी गई थी लेकिन वहां इससे काफी ज्यादा मात्रा में बारूद जमा करके रखा गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटाखा कारखाने का संचालक मोहम्मद शाकिर खान धमाके के बाद फरार हो गया था, जिसे इंदौर शहर से 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें