इंदौर में बदमाश के चंगुल में फंस नहीं पाया बच्चा

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (23:45 IST)
इंदौर। शहर में तेजी से बढ़ रहे अपराधों के बीच शुक्रवार को एक सुखद खबर यह भी सामने आई कि करीब साढ़े तीन साल का बच्चा बदमाश के चंगुल में फंसते-फंसते बच गया। यह घटना आशीष नगर में रहने वाले 'मा री लाड़ली साड़ी' के मालिक अनुराग जैन के बेटे समग्र के साथ घटित हुई।
 
अनुराग ने बताया कि बंगाली चौराहे के समीप उनका शोरूम है। शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बचे वे दुकान मंगल कर रहे थे तभी उनका साढ़े तीन साल का बेटा समग्र घबराया सा दौड़ता हुआ आया। उसने बताया कि उसके कान के पीछे किसी ने मारा।
 
आसपास के लोग बाहर दौड़े और उन्होंने 22 साल की उम्र के युवक को पकड़ा, जो शराब के नशे में चूर था। उसके हाथ में थिनर जैसा कोई नशीला पदार्थ था। 
 
इस शराबी ने इस बात से इनकार किया कि वह बच्चे को अगवा करने आया था। जैन ने बताया कि जब हम लोग उसे पकड़ने दौड़े तो वह भागा नहीं। कुछ ही देर में वहां तिलक नगर पुलिस आ गई, जो युवक को अपने साथ ले गई। अब पुलिस जांच करेगी कि वह अपराधी है या नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें