डॉ. कपूर ने कहा कि कंप्यूटर और इंटरनेट हमारे जीवन का अंग बन गए हैं। यदि हम साइबर क्राइम के प्रति जागरूक नहीं रहेंगे तो मुश्किल में पड़ जाएंगे। साइबर अपराधी अपनी पहचान छिपाकर सोशल मीडिया, ईमेल, चैट रूम, गैमिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में किसी भी अपरिचित व्यक्ति से संपर्क न करें। किसी के साथ भी अपनी व्यक्तिगत जानकारियां शेयर न करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने की। इस अवसर पर इंडेक्स के वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया, डॉ. रामगुलाम राजदान (प्रो-वाइस चांसलर, मालवांचल यूनिवर्सिटी) आरएस राणावत, निदेशक (योजना एवं प्रशासन), आरसी यादव (अतिरिक्त निदेशक, छात्र कल्याण) और डॉ. सुपर्णा गांगुली साहा (डीन, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राजीव श्रीवास्तव (पीजी निदेशक और विभागाध्यक्ष) डॉ. राहुल राजदान (रीडर, प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग) और प्रोफेसर डॉ. रवीना मक्कड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।