Indore Crime News: इंदौर में बी.टेक के छात्र की चाकू मारकर सरेराह हत्या, छात्रा समेत 4 गिरफ्तार

गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (11:55 IST)
Indore Crime News: इंदौर में बी.टेक (B.Tech) के एक छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय बीबीए छात्रा (BBA student) समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तान्या, छोटू, शोभित और रितिक के रूप में हुई है।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक आनंद ने बताया कि बी.टेक के छात्र प्रभास उर्फ मोनू (22) की बुधवार तड़के उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी़, जब वह कार से अपने 4 दोस्तों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहा था।
 
उन्होंने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तान्या, छोटू, शोभित और रितिक के रूप में हुई है। डीसीपी के मुताबिक छोटू, शोभित और रितिक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। आनंद ने बताया कि तान्या (19) मूलत: खरगोन की रहने वाली है। वह इंदौर में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ एक निजी कंपनी में नौकरी भी कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि तान्या और उसके 3 साथियों ने कार में सवार टीटू और रचित नाम के युवकों पर जानलेवा हमले की नीयत से यह 4 पहिया गाड़ी रास्ते में रुकवाई जिसमें प्रभास भी बैठा था। डीसीपी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में टीटू और रचित तो बच गए, लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठे प्रभास की चाकू लगने से हुए गंभीर घाव के कारण मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी तान्या की टीटू और रचित से दोस्ती थी, लेकिन बाद में उनके बीच किसी वजह से मनमुटाव हो गया था। डीसीपी के मुताबिक इस मनमुटाव के चलते ही उन पर हमला किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी