भाजपा पार्षद के बेटे को मां के सामने कपड़े उतार पीटा, भाजपा नेता कमलेश कालरा और जीतू यादव के विवाद से इंदौर में हंगामा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 जनवरी 2025 (16:46 IST)
इंदौर में भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट का वीडियो सामने आया है। तीन दिन पहले शनिवार को की गई मारपीट में बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। ये आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की गई। मां और दादी के सामने उनके नाबालिग बेटे को पीटने का आरोप है। बता दें कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के बीच यह विवाद चल रहा है। दोनों बीजेपी के पार्षद हैं।

इंदौर में BJP पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आ गया है!

घर में मौजूद महिलाओं के सामने ही बदमाशों ने उनके बेटे को किया नंगा कर दिया!

कमलेश कालरा ने एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर हमले के आरोप लगाए हैं!

चरित्र की नंगाई, घर में समाई!!! pic.twitter.com/wikGCLSYh7

— MP Congress (@INCMP) January 7, 2025
दरअसल, यह पूरा विवाद इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों में चल रहा है। इस विवाद की जानकारी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष तक को दी गई है। अब दोनों ही नेताओं के बीच जिस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ उसका ऑडियो अब सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि 'संगठन-वंगठन चूल्हे में गया' कहने वाला व्यक्ति बीजेपी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव हैं। जबकि दूसरी आवाज पार्षद कमलेश कालरा की बताई जा रही है।

क्‍या कहा सांसद शंकर लालवानी ने : हां, यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। दोनों ही पार्टी के नेता हैं। इस पूरे विवाद में उच्‍चस्‍तर पर चर्चा चल रही है। पार्टी के फोरम पर बात रखी गई है। वे जो भी निर्णय लेंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

कालरा ने कहा, तो आत्‍महत्‍या कर लूंगा : अब बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं कालरा ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर जीतू यादव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कमलेश कालरा ने जीतू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे।

मैं अपना पक्ष रखूंगा, हल निकालेंगे : वहीं जीतू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है कि मेरे आदमियों ने जाकर कमलेश कालरा के घर पर हमला किया। मेरे लोग उनके यहां नहीं गए, ऐसे में कमलेश कालरा ये आरोप मुझ पर क्यों लगा रहे हैं। ये मुझे नहीं पता। मुझे वायरल हो रहे एक ऑडियो की जानकारी है। जिसमें कालरा जी आपा खोकर नगर निगम के एक कर्मचारी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं। उसके बारे में संगठन के सामने अपना पक्ष रंखूगा। हम एक ही संगठन के हैं, इसलिए मिल बैठकर समस्या का हल निकाल लेंगे।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी