इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत 4 जगह कार्रवाई करते हुए करीब 80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए इन आरोपियों में 1 महिला भी शामिल है। पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यह ब्राउन शुगर कहां से लाते थे?
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ का धंधा बड़े जोर-शोर से चल रहा है जिसको लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार 'ऑपरेशन प्रहार'र के तहत कार्रवाई भी कर रहा है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसको लेकर बस स्टैंड सहित आसपास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 4 जगह कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 80 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने पहली कार्रवाई संयोगितगंज थाना क्षेत्र में की है जिसमें 2 आरोपी आकाश और दीपक को पकड़ा गया है। 2 कार्रवाई छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में कई गई है जिसमें कैलाश, ऋषभ और यज्ञत को गिरफ्तार किया गया। चौथी कार्रवाई परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में की गई है जिसमें मंजू नाम की महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस 80 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यह ब्राउन शुगर कहां से लाते थे और इंदौर में किसे डिलीवरी देने आए थे?