इंदौर। बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा 1 अप्रैल से प्रारंभ करने जा रहा है, जिसके तहत कोविड 19 कोराना वायरस के कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालयों के टेलीफोन कॉल डायवर्ट करने की मुफ्त सुविधा मिलेगी। इसका फायदा यह मिलेगा कि ग्राहकों के आने वाले महत्वपूर्ण कॉल्स पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा प्रारंभ करने हेतु इंदौर में 4 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नीरज तिवारी (9425919743) विक्की छाबड़िया (9425919797), आषीष टोप्पो (9425603487) और मौसम दीक्षित (9424565777) से सम्पर्क किया जा सकता है।