डॉ. तिवारी सिंगापुर के एक प्रख्यात शिक्षाविद् और प्रौद्योगिकीविद् हैं। कई स्टार्ट-अप कंपनियों ने डॉ. तिवारी को अपने उद्यमों से परिचय कराया और अपने संचालन के बारे में बताया। डॉ. तिवारी ने उनके समक्ष उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की। डॉ. तिवारी ने स्वच्छता और मेडटेक के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप्स और सामाजिक हित में काम करने वाले अन्य स्टार्टअप्स की सराहना की।
डॉ. तिवारी ने स्टार्ट-अप्स के साथ अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इंदौर के स्टार्ट-अप्स में तकनीक और प्रतिभा बेहतरीन तरीके से एक साथ आ रहे हैं। इसके अलावा डॉ. तिवारी ने विस्तार से बताया कि कुछ वर्षों में एआई में बड़े अवसर आने वाले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई स्टार्ट-अप महान विचारों पर आधारित होते हैं, हालांकि एक महान विचार को बड़े पैमाने पर और दीर्घकालिक सफलता में बदलने की क्षमता ही सफल संस्थापकों को आकांक्षी उद्यमियों से अलग करती है।
इंदौर के मेसर्स आर्क रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ईवी ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स पेरकैंट टेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स टेकवेरियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स बुकज़ी एडुफी प्राइवेट लिमिटेड आदि प्रमुख स्टार्ट-अप थे, जिन्होंने इस इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया।