इंदौर के इंडस्ट्री हाउस में भयावह आग, 3 घंटे तक इमारत में फंसे रहे 70 से ज्यादा लोग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 14 मार्च 2024 (07:50 IST)
fire in indore : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर की सबसे पुरानी व्यवसायिक बहुमंजिला इमारत इंडस्ट्री हाऊस में आग लग गई। चौथे माले पर लगी इस आग ने कईं दफ्तरों को चपेट में ले लिया और पूरी इमारत में धुआं भर गया। 70 से ज्यादा लोग आग में 3 घंटे तक इमारत में फंसे रहे। हालांकि एसडीईआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

ALSO READ: इंदौर से शंकर लालवानी को दूसरी बार मौका, BJP की दूसरी लिस्ट जारी
बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे इंडस्ट्री हाऊस की चौथी मंजिल स्थित डिटेक्टिव ग्रुप के आफिस में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। SDERF, पुलिस और दमकलकर्मियों ने ऑपरेशन चलाकर बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
 
बताया जा रहा है कि आफिस में तीन दिन से ताला लगा हुआ था। फर्नीचर, सिलिंग फाल के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटे चौथी मंजिल से 5वीं तक जा पहुंची। उस वक्त इमारत में सैंकड़ों लोगों की आवाजाही बनी हुई थी।
 

#WATCH | Madhya Pradesh: Fire breaks out in a multi-story building in Indore. Fire tenders have reached the spot. Further details awaited pic.twitter.com/k95EnqOoXz

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 13, 2024
तीसरी मंजिल तक के लोग तो सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन उसके ऊपर मौजुद लोग बिल्डिंग में फंस गए। समय के साथ साथ धुआं बढ़ने से लोगों का दम घुटने लगा। पुलिस और फायरकर्मी भी धुएं के कारण उपर नहीं जा सके। बहरहाल एसडीईआरएफ की टीम आक्सीजन मास्क लगाकर उपर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित निकाला।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी