इंदौर में मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपाकर लाया गया 6 लाख का सोना जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 31 मई 2024 (11:54 IST)
Gold worth Rs 6 lakh seized in Indore: सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के जरिए शारजाह से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे 23 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से रोडियम धातु की परत चढ़ा करीब 80 ग्राम सोना (Gold) जब्त किया गया। आरोपी व्यक्ति विदेशी सोने की इस खेप को अपने मोबाइल चार्जर (mobile charger) और ईयर पॉड्स (ear pods) में छिपाकर लाया था। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जब्त किए गए सोने का मूल्य करीब 6 लाख रुपए है।

ALSO READ: Delhi Airport पर 3.16 करोड़ रुपए का सोना जब्त, उज्बेकिस्तान के 2 तस्कर गिरफ्तार
 
जब्त किए गए सोने का मूल्य करीब 6 लाख रुपए : अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए सोने का मूल्य करीब 6 लाख रुपए आंका जा रहा है। शारजाह की एक हालिया उड़ान से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे मोहम्मद आरिफ गामा शेख (23) की मुखबिर की पुख्ता सूचना पर तलाशी ली गई। अधिकारी के मुताबिक मुंबई के रहने वाले शेख के कब्जे से 80.29 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया गया जिस पर रोडियम की परत चढ़ी हुई थी।

ALSO READ: Gold : 666 करोड़ रुपए का 810 किलो सोना नदी में डूबा, फिर क्या हुआ, पढ़िए पूरी कहानी
 
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने सोने की यह खेप अपने मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपा रखी थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों उपकरणों का जब चलाकर देखा गया तो ये काम करते पाए गए। सोने पर रोडियम की परत चढ़ाने के बाद यह पीली धातु चांदी की तरह बेहद चमकीली दिखाई देती है।
 
पीली धातु पर अक्सर रोडियम की परत चढ़ा दी जाती है: अधिकारी ने बताया कि विदेशी सोने तस्करी के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश के तहत इस पीली धातु पर अक्सर रोडियम की परत चढ़ा दी जाती है। शेख के कब्जे से विदेश में बना 1 लैपटॉप और 2 महंगे फोन भी जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी