हार और जीत जीवन का हिस्सा, इसे स्वीकार कर आगे बढ़ें : मिश्र

सोमवार, 8 अगस्त 2022 (13:53 IST)
इंदौर। सेंट पॉल उ.मा. विद्यालय, इंदौर में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य फादर सीबी जोसेफ़ ने मुख्य अतिथि कमिश्नर हरिनारायनाचारी मिश्र का स्वागत शॉल और श्रीफल भेंटकर किया। मेधावी छात्रो को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए पुलिस कमिश्नर मिश्र द्वारा विद्यालय के चेयरमैन फॉदर बिशप चाको थोटोमरीकल की उपस्तिथि में पुरस्कृत किया गया।
 
इस अवसर पर मैनेजर फॉदर थामस मैथ्यू, पीटीए अध्यक्ष अशोक चौहान व राष्ट्रीय स्तर के साइबर एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल विशेष रूप से उपस्थित थे। इंदौर कमिश्नर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा होता है। इसे स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने वाला निश्चित ही सफलता पाता है। उन्होंने एक प्रेरक कहानी के माध्यम से छात्रों को निरंतर प्रयास करने और किसी भी स्थिति मे सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित किया।
बिशप चाको ने कहा कि हम आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत जीवन मे गुरुजनों का सम्मान और अनुशासन का संकल्प लें। उन्होंने सीनियर छात्रों को अपने दैनिक जीवन में सामान्य नियमों का पालन जैसे सड़क पर सही लाइन मे चलना व यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया साथ ही छात्रों के आने वाले भविष्य के लिए मंगल कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा गायन की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

साइबर फॉरेंसिक विज्ञान के छात्रों का AICTSL कंट्रोल रूम भ्रमण : आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य तहत श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर के फोरेंसिक विज्ञान के बीएससी और एमएससी साइबर फोरेंसिक के 47 छात्रों ने साइबर एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल के नेतृत्व में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) कंट्रोल रूम का शैक्षिक भ्रमण किया।
 
एआईसीटीएसएल द्वारा विभिन्न सुविधाओ के सभी व्यावहारिक पहलुओं के साथ पूरी कार्यप्रणाली और प्रक्रियाओं को समझने के लिए छात्रों ने बस ट्रांसिट सिस्टम की वर्किंग प्रोसेस में उपयोग किए जाने सेक्यूरिटी सॉफ्टवेर व कंट्रोल रूम द्वारा पूरे शहर में कितने कैमरे लगा गए हैं, इसके बारे मे जाना।
छात्रों ने प्रो. गौरव रावल के साथ ऑटोमैटेड निगरानी प्रणाली से परिचित होने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और शहर के विभिन्न बस स्टॉप बिंदुओं पर लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरा स्थानों और इसकी निगरानी प्रणाली के पीछे की तकनीकों के बारे मे जाना।

छात्रों को एचआर मैनेजर माला सिंह ठाकुर के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। उन्होंने बताया कि कोई बस किसी भी कारण से स्टॉप पॉइंट अलावा कहीं भी नहीं रुकती। खराब होती है तो हमारा ऑटोमैटिक सिस्टम तुरंत बता देता है और उसे ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। ठाकुर ने छात्रों को बताया कि इंदौर शहर में 5000 बसों की आवशकता है, लेकिन हम अभी सिर्फ 400 बसों से काम चला रहे हैं। फॉरेंसिक साइंस विभाग की प्रो. नंदिनी बसोद ने पौधा देकर श्रीमती ठाकुर का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रो. आयुष मौजूद रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी