खुड़ैल पुलिस के मुताबिक घटना सनावदिया ग्राम के पास की है। गीताबाई पति रमेश यादव इंदौर से लौटते हुए अपने भतीजे वैध के साथ देवगुराड़िया पहुंची। तभी शशि कॉलोनी के पास आंधी से एक होर्डिंग सड़क पर गिरा। उसमें लगा एंगल महिला के सिर में जा घुसा। भतीजे ने महिला को उठाया और लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम को महिला की मौत हो गई। महिला के पति किसान हैं और उनके दो बेटे भी हैं। Edited by: Sudhir Sharma