Indore News : इंदौर के ऐतिहासिक धरोहर लालबाग पैलेस में 12 से 18 जून तक पैलेस में लगा मालवा उत्सव देश के सबसे स्वच्छ शहर की सफाई व्यवस्था पर दाग छोड़ गया। सांसद शंकर लालवानी की संस्था लोक संस्कृति मंच द्वारा आयोजित इस मेले के दौरान फेंका गया कचरा आयोजन समाप्त होने के एक हफ्ते बाद भी नहीं उठ सका। नगर निगम ने सांसद की संस्था पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में पर्यटक कह रही है कि वह अपने बच्चे के एडमिशन के सिलसिले में इंदौर आई थी। महिला ने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है। यहां की स्वच्छता से जुड़ी चर्चाओं को सुनकर वह बहुत प्रभावित थी और लालबाग पैलेस घूमने आ गई। यहां परिसर में बहुत गंदगी है और मुंह पर मास्क लगाए बगैर निकलना तक मुश्किल है।