मिशन ने कहा कि उसने रॉयल कैरेबियन क्रूज कंपनी के भारत मामलों के प्रमुख से भी संपर्क किया है। उच्चायोग ने कहा कि हम इस मुश्किल समय में परिवार का पूरा साथ देने को प्रतिबद्ध हैं। 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की मंगलवार की खबर के अनुसार, 70 वर्षीय जाकेश जब उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को अपने कमरे से गायब पाया।
जाकेश ने क्रूज पर अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। बाद में उन्होंने जहाज के चालक दल को सूचित किया जिन्होंने उन्हें बताया कि जहाज से कुछ सिंगापुर जलडमरूमध्य में गिरा है। यह सिंगापुर के साथ मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण चीन सागर के बीच 113 किलोमीटर लंबा और 19 किलोमीटर चौड़ा व्यस्त शिपिंग मार्ग है।(भाषा)