Indore: जेल में चल रहा था सर्चिंग अभियान, शौचालय में कैदियों की करतूत देख चौंकी पुलिस

सोमवार, 1 जनवरी 2024 (21:48 IST)
इंदौर की केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी द्वारा शौचालय में छिपाया गया मोबाइल फोन और बिस्किट के रैपर में छिपाया गया सिम कार्ड बरामद किया गया है।  केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि जेल में चलाए गए नियमित तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि हत्या के प्रयास के आरोप का सामना कर रहे जुबैर (40) ने बिस्किट के रैपर में सिम कार्ड छिपा रखा था।
 
उन्होंने बताया कि सिम कार्ड की बरामदगी के बाद हमने जेल परिसर में मोबाइल फोन की तलाश शुरू की। जुबैर ने जेल के शौचालय में प्लास्टिक की थैली में लपेट कर मोबाइल फोन छिपा रखा था जिसे सफाई कर्मियों की मदद से बरामद कर लिया गया। 
 
सोनकर ने बताया कि जेल में मोबाइल फोन और सिम कार्ड की बरामदगी के बाद विचाराधीन कैदी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी