इंदौर की केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी द्वारा शौचालय में छिपाया गया मोबाइल फोन और बिस्किट के रैपर में छिपाया गया सिम कार्ड बरामद किया गया है। केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि जेल में चलाए गए नियमित तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि हत्या के प्रयास के आरोप का सामना कर रहे जुबैर (40) ने बिस्किट के रैपर में सिम कार्ड छिपा रखा था।