सोलर ऊर्जा से अपने जीवन को जी रहीं जनक दीदी अनगिनत पेड़ों को बचा चुकी हैं...
जनक दीदी का कहना है कि मेरे पति और मैं बहाई पॉयनियर होने के नाते अपने हर काम को समाज और प्रकृति से जोड़कर देखते रहे हैं... इसी कड़ी में मेरा प्रयास है कि जितनी मेरी उम्र हो रही है उतने ही पौधे में हर साल लगाऊं....