'राहुल बारपुते सम्मान' से नवाजे गए पत्रकार रमण रावल

बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (20:06 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से शहर के पत्रकार रमण रावल भोपाल में आयोजित समारोह में नवाजे गए। 10 अप्रैल को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक समारोह में मध्यप्रदेश व देश के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के करीब 30 पत्रकारों का सम्मान किया गया।


ये सम्मान पत्रकारिता के अलग-अलग मूर्धन्य पत्रकारों के नाम से स्थापित किए गए हैं।  इस बार 2015 व 2016 के लिए पत्रकारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र ने ये सम्मान प्रदान किए।

रमण रावल को 2016 का राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान व एक लाख रुपए की सम्मान निधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में सम्मानित पत्रकारों के साथ उनके परिजन व बड़ी तादाद में राजधानी के पत्रकार उपस्थित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी