इंदौर। मध्यप्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा पर जनता को भरमाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया ने आज दावा किया कि राज्य सरकार ने पिछले 15 साल में 12,000 वादे किए हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश वादे अधूरे हैं।
बाबरिया ने इंदौर नगर निगम परिसर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन में कहा, 'सूबे की भाजपा सरकार ने पिछले 15 साल के शासनकाल में रोजगार, पेयजल, आवास और अन्य विषयों को लेकर जनता से 12,000 वादे किए हैं। इनमें से 8,000 वादों का तो कोई अता-पता ही नहीं है। बाकी वादे केवल सरकारी फाइलों में रेंग रहे हैं।'
मध्यप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'झूठ को सच बताने में भाजपा के नेताओं को विशेषज्ञता हासिल है लेकिन इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली भाजपा सरकार का नर्मदा मैया में अस्थि विसर्जन हो जाएगा।'
बाबरिया ने इंदौर नगर निगम के अफसरों पर निरंकुश बर्ताव का आरोप मढ़ते हुए कहा, 'स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर शहर की पुरानी बस्तियों को गैरकानूनी तौर पर उजाड़ दिया गया है, लेकिन घर से बेघर हुए कई लोगों को एक रुपए का भी मुआवजा नहीं दिया गया है।'