केदारनाथ यात्रा से आते समय अपने ग्रुप से बिछुड़ गई होने से वे घबराई हुई अवस्था में उत्तराखंड पुलिस को सोनप्रयाग कोतवाली, जिला रुद्रप्रयाग गढ़वाल, उत्तराखंड पर मिलीं।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर से संपर्क करने पर थाना प्रभारी सविता चौधरी के द्वारा तत्काल सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला एवं पलासिया थाने के आरक्षक श्रवण एवं दिनेश भेजकर इनके बारे में पता लगाकर परिवार में बेटी से उक्त बुजुर्ग महिला से फोन पर बात कराई। जिससे पिछले 4 दिन से अपनों से बिछड़कर यहां-वहां भटक रही मां को आत्मबल मिला एवं उनके द्वारा उत्तराखंड एवं इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।