मुख्यमंत्री ने 56 दुकान पर विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा,इंदौर को इस तरह सजाया गया है, जैसे शहर में दीपावली मनाई जा रही है।
चौहान ने इस मौके पर श्रोताओं की गुजारिश पर मेहमां जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है और नदिया चले,चले रे धारा जैसे मशहूर गीत भी सुनाए।
जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तहत युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को रविवार सुबह संबोधित करते वक्त याद किया कि वह 56 दुकान गए थे। उन्होंने कहा,लोगों ने अब तक इंदौर के बारे में देश के सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर बात की है। लेकिन इस शहर को सबसे बड़े दिल, गर्मजोशी और गजब की मेजबानी के लिए भी पहचाना जाना चाहिए। भाषा Edited By : Sudhir Sharma