सिल्वर ऑक्स कॉलोनी रहवासी संघ ने पीएम केयर्स फंड में दिया 1 लाख 51 हजार रुपए का दान

मंगलवार, 9 जून 2020 (21:40 IST)
इंदौर। देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इसी लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की गई है। इसी फंड में सिल्वर ऑक्स कॉलोनी रहवासी संघ द्वारा योगदान दिया गया।
 
शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में पीएम केयर्स फंड के नाम का डॉफ्ट सांसद शंकर लालवानी को सौंपा गया। सिल्वर कॉलोनी निवासी कवि प्रदीप नवीन द्वारा 1 लाख और अन्य रहवासियों द्वारा 51 हजार का योगदान दिया गया।

कॉलोनी के सक्रिय कार्यकर्ता प्रदीप नवीन, शरद कुमार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, राजेश बडेरिया, मदनलाल विश्वकर्मा, केदार जांभेकर और राजेश गुले ने कॉलोनी में घर-घर जाकर यह राशि इकट्ठा की। 
सांसद शंकर लालवानी ने रहवासी संघ का धन्यवाद दिया और सभी से कोरोना से बचने के लिए जारी परामर्श का पालन करने का आग्रह किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद नीलेश चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि महत्व राशि का नहीं बल्कि सहयोग की भावना का है।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नवीन ने किया। शरद कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि कॉलोनी रहवासी हर संकट का मिल-जुलकर सामना करते हैं। अधिकांश रहवासियों ने नेट बैंकिंग द्वारा पीएम फंड में सीधे राशि भेजी है। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलोनी में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है। आभार राजेश दुबे ने माना।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी