इंदौर में पत्नी-पत्नी के बीच तीसरे आदमी की एंट्री और फिर पति द्वारा आत्महत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी के कथित अवैध संबंधों की वजह से जहर खा लिया। उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने पत्नी के लव जिहाद में होने की बात कही और वीडियो बनाकर रोने लगा और कहा कि मकसूद ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित दिनेश ने सुसाइड नोट में जिक्र किया मेरी मौत का कारण जिम ट्रेनर मकसूद खान जिहादी है। मेरे 8 साल और 6 साल के बेटे हैं, शादी को 10 साल हो चुके हैं, जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस बीच मुस्लिम युवक मोहम्मद मकसूद खान की एंट्री हुई। जिसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और वह सुसाइड करने के लिए मजबूर है।
बता दें कि पीडित पति का नाम दिनेश मिश्रा है और वो रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है। मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुविदी नगर का है। दिनेश ने आत्महत्या का कदम उठाने से पहले उसे चार पेज का सुसाइड नोट में अपनी दर्दभरी कहानी लिखी।
क्या लिखा दिनेश ने : दिनेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी पत्नी लव जिहाद का शिकार हो गई। जिम जाने के दौरान ट्रेनर मुस्लिम युवक मकसूद खान से उसकी दोस्ती हुई थी, उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। साथ ही दुखी पति एक वीडियो भी बनाया जिसमें रोते हुए बताया कि कैसे उसकी पत्नी जिम जाने के बाद लव जिहाद में फंसी।
दिनेश मिश्रा ने पत्नी के अफेयर से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बुधवार की शाम उसने जहर खा लिया। इससे पहले दिनेश ने सुसाइड नोट भी लिखा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब मामले में पुलिस ने अस्पताल में पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आरोपों के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के परिजन का आरोप है कि मकसूद खान ने पहचान छिपाकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया था।
शादी के बाद से धोखा दे रही पत्नी : रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे दिनेश मिश्रा ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा साथ ही अपनी दुखभरी कहानी बताते हुए वीडियो भी बनाया। दिनेश ने पत्नी पर हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं, दिनेश ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी दीपिका उसे धोखा दे रही थी। वह एक जिम में जाती थी, जिम के ट्रेनर मकसूद खान ने उसे लव जिहाद में फंसा रखा है। दिनेश ने कहा कि पत्नी मकसदू के मिलने के साथ ही उसे रूपए भी देती थी। इसके उसके पास कई सबूत हैं। उसने कई बार ऑनलाइन पैसे भी भेजे।
जिम ट्रेनर से रातभर बात करती है पत्नी : दिनेश ने लिखा कि उसकी पत्नी ट्रेनर मकसूद खान से रातभर बातें करती है। दिनेश ने आगे लिखा कि पिछले ढाई महीने से मेरी पत्नी के मकसूद खान से प्रेम संबंध है, मेरे पास इससे जुड़े सबूत हैं। दिनेश के अनुसार मामले में कई बार एरोड्रम थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, उसकी किसी तरह से सुनवाई नहीं की गई। दिनेश ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि जब वह अपने काम को लेकर बाहर होता था तो पत्नी रात में घर से बाहर निकल जाती थी। जब वह घर पर होता था। तब भी उसे कमरे से बाहर भेजती और कमरे में वीडियो कॉल पर मकसूद से बातें करती थी। सबूत के तौर पर उसके वीडियो फुटेज भी उपलब्ध हैं। उसने कई बार पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। Edited By: Navin Rangiyal