सुकरात के प्रेरणात्मक विचार

* संसार में वो सबसे ज्यादा धनवान है जो अपने पास जीवनपयोगी सामग्री कम से कम होने पर भी संतुष्ट है, क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की सबसे बड़ी दौलत है।



FILE


* जहां तक मेरा सवाल है, मैं तो बस इतना जानता हूं कि मैं कुछ नहीं जानता।


FILE


* हमें एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है।

FILE


* आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन लें। शादी करें या ब्रह्मचर्य रहें, उसे बाद में पछताना ही पड़ता है।


FILE


* झूठे शब्द सिर्फ खुद में बुरे नहीं होते, बल्कि वो आपकी आत्मा को भी बुराई से संक्रमित कर देते हैं। अत: झूठ बोलने की आदत से सदा दूर रहना चाहिए।




FILE


* हमें जिंदगी नहीं, बल्कि एक अच्छी जिंदगी को अधिक महत्ता देनी चाहिए।


वेबदुनिया पर पढ़ें