आइए यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं अटल जी के 5 उल्लेखनीय कार्य-
1. सन् 1957 में जब पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद हो गए थे। एक बार नेहरू ने जनसंघ की आलोचना की तो जवाब में अटल ने कहा, 'मैं जानता हूं कि पंडित जी रोज़ शीर्षासन करते हैं, वह शीर्षासन करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेरी पार्टी की तस्वीर उल्टी न देखें. इस बात पर नेहरू भी ठहाका मारकर हंस पड़े।'