* कलाम प्रथम ऐसे वैज्ञानिक थे, जो प्रथम राष्ट्रपति भी थे और अविवाहित भी।
* एक राष्ट्रपति के अलावा वह एक आम इंसान के तौर पर वह युवाओं की पहली प्रेरक पसंद रहे हैं। उनकी बातें, उनका व्यक्तित्व, उनकी पहचान न केवल एक राष्ट्रपति के रूप में हैं बल्कि जब भी लोग खुद को कमजोर महसूस करते हैं तो कलाम का नाम ही उनके लिए प्रेरणा बन जाता है और आगे भी जाना जाता रहेगा।